By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

पानी में उगने वाले ये पौधे घर की बढ़ाएंगे रौनक

घर को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के इंडोर पौधे लगाए जाते हैं। कुछ पौधों को मिट्टी की जगह सिर्फ पानी में उगाया जा सकता है।

इनडोर प्लांट

घर में खुशहाली लाने के लिए स्पाइडर प्लांट को आसानी से पानी में उगाया जा सकता है।

स्पाइडर प्लांट

इस पौधे को कांच के जार में पानी डालकर लगाया जा सकता है। यह बहुत ही सुंदर लगेंगे।

लकी बैम्बू

पानी में लगाने के लिए स्नेक प्लांट भी बेस्ट है यह घर की शोभा बढ़ा देगा।

स्नेक प्लांट

घर पर मनी प्लांट लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे पानी की बोतल में लगा सकते हैं।

मनी प्लांट

घर को खूबसूरत बनाने के लिए पीस लिली को कांच के जार में रखा जा सकता है।

पीस लिली

इस फूल को भी घर के आंगन में पानी डालकर रखा जा सकता है।

लोटस

इन पौधों को घर के लिविंग रूम, डाइनिंग रूम या हॉल में रखा जा सकता है।

घर को सजाएं

क्रिसमस पर बच्चों को खुश करने के लिए दें ये गिफ्ट