यह है देश में चाय की आखिरी दूकान, यहां से निकलता है स्वर्ग का रास्ता

उत्तराखंड के चमोली जिले में समुद्र तल से 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित एक गांव है।

Photo: Social Media

जिसे देश की आखिरी चाय की दुकान के नाम से जाना जाता है।

Photo: Social Media

ये जगह बद्रीनाथ धाम से महज 3km की दूरी पर स्थित है।

Photo: Social Media

बद्रीनाथ आने वाले सभी श्रद्धालु हिंदुस्तान की अंतिम चाय की दुकान पर जरूर आते हैं।

Photo: Social Media

करीब 25 साल पहले दुकान के मालिक चंदर सिंह बडवाल ने खोली थी और तब से यह हिंदुस्तान का आखिरी चाय स्टैंड बन गया है।

Photo: Social Media

यह दुकान चीनी सीमा से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है।

Photo: Social Media

दुकान पर एक बोर्ड लगा है, जिस पर हिंदी के साथ-साथ भारत की 10 भाषाओं में ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान में आपका हार्दिक स्वागत है’ लिखा गया है।

Photo: Social Media

माणा गांव का इतिहास महाभारत से जुड़ा है।

Photo: Social Media

पुराने समय में इस गांव का नाम मणिभद्रपुरम था और पांडव इसी जगह से स्वर्ग की ओर निकले थे।

Photo: Social Media

यहां की मुख्य सड़क पर पहले भारत का अंतिम गांव लिखा था, लेकिन अब उसे भारत के पहले गांव के रूप में बदल दिया गया है।

Photo: Social Media

सरकार ने भी इस गांव की धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए इसे टूरिज्म विलेज का दर्जा दे दिया।

Photo: Social Media