Himachal Pradesh में स्थित भारत का आखिरा गांव घूमने के लिए है परफेक्ट

25th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित छोटा सा गांव भारतीय तिब्बत सीमा के पास बसा हुआ है।

हिमाचल प्रदेश

Image Source:Freepik

हिमाचल के इस गांव को भारत का आखिरी गांव भी कहा जाता है। इस गांव का नाम चितकुल है।

क्या है नाम

Image Source: :Freepik

चितकुल को भारत तिब्बत रोड पर स्थित भारतीय सीमाओं के अंदर अंतिम गांव माना जाता है।

आखिरी गांव

Image Source: :Freepik

हिमालय की खूबसूरती से घिरा हुआ चितकुल गांव हिमाचल की सबसे खूबसूरत जगहों की लिस्ट में शामिल है।

हिमालय की खूबसूरती

Image Source: :Freepik

यहां पर पर्यटक ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं। रोमांच प्रेमियों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।

टैकिंग की व्यवस्था

Image Source: :Freepik

गर्मियों के समय चितकुल में परिवार या दोस्तों के साथ वेकेशन मनाने का प्लान किया जा सकता है।

वेकेशन मनाएं

Image Source: :Freepik

चितकुल में स्थित बेरिंग नाग मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

धार्मकि स्थल

Image Source: :Freepik

भारत के आखिरा गांव का दीदार करने के लिए आपको पास के रेलवे स्टेशन देहरादून जाना होगा। यहां से टैक्सी ले सकते हैं।

कैसे पहुंचे चितकुल

Image Source: :Freepik