भाई दूज पर पूजा थाली में इन चीजों को करें शामिल, हर चीज से जुड़ा है महत्व 

By - Deepika Pal

Image Source:

दिवाली 2024

Pinterest

 भाईदूज को बहन अपने भाई को तिलक लगाकर लंबी आयु की कामना करती है। पूजा की थाली में इन चीजों को शामिल करना चाहिए।

भाई दूज 2024

   भाई को तिलक करने के लिए आप लाल चंदन या फिर रोली पूजा थाली में रखें।

 रोली

भाई दूज के दिन बहन द्वारा भाई को कलावा बांधा जाता है इसके लिए लाल कलावा भी रखें।

   कलावा 

भाई की सुख-समृद्धि के लिए भाई दूज के दिन तिलक की थाली में सफेद चावल रखें।

अक्षत (सफेद चावल)

सुपारी श्री गणेश की प्रतीक है इसके भगवान की कृपा के लिए सुपारी को पूजा की थाली में रखें। 

सुपारी

भाई के जीवन में हमेशा धन-वैभव बना रहे इसके लिए चांदी का सिक्का भी रखना चाहिए।

चांदी का सिक्का

भाई के जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाए इसके लिए पूजा की थाली में नारियल भी रखें।

नारियल

अगर आप भाई को फूल माला पहनाती हैं तो इसे तिलक की थाली में रखें।

फूल की माला

 भाई दूज की थाली में मिठाई को शामिल करें यह भाई के जीवन में मिठास बनी रहे, उसका प्रतीक होती है।

मिठाई 

कई जगहों पर भाई दूज के दिन दूबघास से भाई की नजर उतारी जाती है। इसे थाली में रखना चाहिए।

दूर्वा घास 

 भाई दूज के दिन भाई को केला अवश्य खिलाये क्योंकि इस दिन भाई को केला खिलाने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होते हैं।

केला