नाश्ते में शामिल करें ये चीजें, स्वाद और सेहत के लिए रहेगा बेहतर

स्वस्थ नाश्ते के लिए उपमा एक अच्छा विकल्प है। इसे सब्जियां डालकर बनाया जाता है, जिससे शरीर को भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है और उपमा खाने से काफी देर तक भूख नहीं लगती है।

Caption: Social Media

नाश्ते के लिए आमतौर पर पोहा हर किसी की पहली पसंद होता है। यह खाने में हल्का और पचाने में आसान होता है। पोहा में मौजूद कार्बोहाइड्रेट और फाइबर शरीर को ऊर्जा देने में सहायक होते हैं।

Caption: Social Media

ओट्स एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर होते हैं। ओट्स बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसे सब्जियों के साथ या दूध के साथ तुरंत बनाया जा सकता है।

Caption: Social Media

ओट्स स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत स्वास्थ्यवर्धक भी होता है। इसका सेवन पेट, दिल और डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Caption: Social Media

नाश्ते में दलिया को भी शामिल किया जा सकता है। फाइबर से भरपूर दलिया शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है।

Caption: Social Media

अगर आपके पास समय नहीं है तो आप नाश्ते में दूध और कॉर्नफ्लेक्स भी खा सकते हैं। यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आता है। कॉर्नफ्लेक्स में थियामिन होता है, जो चयापचय दर और ऊर्जा को बढ़ाता है।

Caption: Social Media

आप नाश्ते में बेसन या ओट्स से बना चीला भी खा सकते हैं। चीला बनाते समय उसमें ढेर सारी सब्जियां और पसंदीदा मसाले मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और स्वादिष्ट चीला बनाकर खाएं।

Caption: Social Media

फाइबर से भरपूर होने के साथ-साथ चीला खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है।

Caption: Social Media

सुबह के नाश्ते में फलों का सेवन करना सबसे अच्छा है क्योंकि जब आपका पेट खाली होता है तो फलों में मौजूद सभी आवश्यक मिनरल्स और विटामिन शरीर में अच्छी तरह से अवशोषित हो जाते हैं।

Caption: Social Media