इस देश में भीख मांगने के लिए लेना पड़ता है लाइसेंस

Image Source: Freepik

Date-19-03-2025

दुनिया में बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो गरीब हैं और उन्हें जीवन यापन करने के लिए भीख मांगनी पड़ती है।

भिखारी

लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां पर भिखारियों के लिए भी नियम कानून बनाए गए हैं।

अजीब नियम

एक देश ऐसा है जहां पर अगर कोई भीख मांगना चाहता है तो उसे पहले अनुमति लेनी पड़ेगी।

भीख मांगने का लाइसेंस

यह लाइसेंस उनको एक छोटी सी रकम चुकाने के बाद ही मिलती है। यह नियम साल 2019 से शुरू किया गया था।

कब शुरू हुआ नियम

इन नियमों के तहत भीख मांगने वाले व्यक्ति को एक वैलिड आईडी कार्ड मिलता है।

आईडी कार्ड

यह अनोखा देश यूरोप का स्वीडन है। यहां पर एस्किल्टूना नाम की एक जगह पर भीख मांगने के लिए लाइसेंस मिलता है।

देश का नाम

भीख मांगने के लिए लोगों को 250 स्वीडिश क्रोना खर्च करना पड़ता है। जिसके बाद उन्हें अनुमति मिलती है।

देने पड़ते हैं रुपए

एस्किलस्टूना के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने से शहर में कितने भिखारी हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

क्या है वजह

किस खिलाड़ी ने खेली है IPL में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे