इस खास रेस्टोरेंट में ट्रेन के जरिए ग्राहकों को परोसा जाता है खाना

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक रेस्टोरेंट है, जहां ट्रेन के जरिए ग्राहकों को भोजन परोसा जाता है। ये रेस्टोरेंट ट्रेन थीम पर बना है।

Photo: Facebook

इसमें ग्राहकों के लिए चेयर कार नुमा कुर्सियां हैं। सामने टेबल है जिस पर रेल की पटरियां बनी है।

Photo: Facebook

देश का यह अनोखा रेस्टोरेंट ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें, इससे पहले इस तरह का रेस्टोरेंट हैदराबाद के कुकटपल्ली में भी बनाया गया है। मगर वहां बना रेस्टोरेंट मेट्रो रेल थीम पर बेस्ड है।

Photo: Facebook

इस रेस्टोरेंट में कस्टमर के खाना ऑर्डर करने के बाद उनका आर्डर किचन में तैयार होता है, फिर टॉय ट्रेन में कस्टमर का ऑर्डर रखकर रिमोट के जरिए ट्रेन को ग्राहक की टेबल तक भेजा जाता है।

Photo: Facebook

इस आकर्षित रेस्टोरेंट में टेबल्स के नाम भी बेहद अनोखे हैं। बता दें, इन टेबल्स के नाम आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, गुंटूर, राजामुंडरी और अन्य स्टेशनों पर रखे गए हैं।

Photo: Facebook

आपका कभी आंध्र प्रदेश जाने का प्लान हो तो इस खास रेस्टोरेंट का खाना चखना ना भूलें।

Photo: Facebook