राजस्थान के इस गांव में दुल्हन को गोद में उठा कर फेरे लेता है दूल्हा
राजस्थान के श्रीमाली समाज में ऐसी ही एक प्रथा है, जहां शादियों में दूल्हा दुल्हन को गोद में उठाकर फेरे लेता है।
Photo: Social Media
यहां दूल्हा-दुल्हन सात की जगह आठ फेरे लेते हैं, तभी शादी संपन्न होती है और फेरे लेने का नियम भी अनोखा है।
Photo: Social Media
शादी के दिन चबरक के कार्यक्रम में कन्या पक्ष की सुहागिनें दूल्हे को घी-शक्कर युक्त चावल लाकर ग्रास की मनुहार करती है।
Photo: Social Media
इसके बाद दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को इस ग्रास की मनुहार करने के पश्चात दूल्हा अपनी दुल्हनियां को गोद में उठाकर फेरे लेता हैं।
Photo: Social Media
इसके पीछे मान्यता यह है कि भगवान कृष्ण और माता रुक्मिणी का विवाह हो रहा था।
Photo: Social Media
तब माता रुक्मिणी के पैर में चोट लग गई थी, तो भगवान कृष्ण ने माता रुक्मिणी को गोद मे उठाकर फेरे लिए थे।
Photo: Social Media
फेरों की रस्म शुरू होती है तब पहले चार फेरे लिए जाते हैं, इसके बाद कन्यादान, अंगूठा पकड़ाई के बाद 4 फेरे लिए जाते हैं।
Photo: Social Media
यह भी कहा कि अगर कोई दूल्हा, दुल्हन को गोद में उठाने में सक्षम ना हो तो हाथ पकड़कर रस्म निभाई जाती है।
Photo: Social Media
Watch More Story