By - Deepika Pal Image Source: Social Media

घर में पीपल का वृक्ष उगने का अर्थ, क्या होता है बर्बादी का कारण

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र माना गया है, इसमें ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव का वास होता है।

पवित्र 

वैसे तो पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है लेकिन पीपल के पेड़ का घर में होना वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित नहीं माना जाता है।  

वास्तु शास्त्र 

कई बार घर की छत पर या किसी दीवार के सहारे पीपल का पेड़ निकल जाता है। 

किसी भी जगह उगता है

  आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे थोड़ा बड़ा होने दें। उसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर किसी दूसरी जगह पर लगा दें। 

कैसे हटाएं 

किसी विशेष परिस्थिति में काटना पड़े तो उसकी पूजा करके रविवार को ही काटना चाहिए और किसी दिन नहीं काटना चाहिए। 

रविवार का दिन

अगर बार-बार घर में पीपल का पेड़ उग जाए तो आप 45 दिन तक पीपल के उस पौधे की पूजा करें फिर इसे दूध चढ़ाने के बाद जड़ समेत किसी दूसरे जगह पर लगा दें।

45 दिन का नियम