By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
शादी के बाद हर स्त्री मंगलसूत्र को पहनती हैं जो सिर्फ एक गहना नहीं बल्कि अटूट विश्वास का प्रतीक है।
All Source: Pinterest
मंगलसूत्र में लगे काले मोतियों के पीछे प्राचीन परंपरा ही नहीं बल्कि इतिहास भी महत्व रखता है।
मंगलसूत्र का सुनहरा हिस्सा माता पार्वती और काले मोती भगवान शिव का प्रतीक माने जाते हैं।
माना जाता है कि ये मोती वैवाहिक जीवन को बुरी नजर से बचाते हैं।
काले मोती नकारात्मकता को दूर कर पति-पत्नी के रिश्ते में सुख-शांति का संचार करते हैं।
मान्यताओं के अनुसार काले मोती शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी सहायक माने जाते हैं।
मंगलसूत्र के धागे, मोती और सोना मिलकर पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के संतुलन को दर्शाते हैं।
दक्षिण भारत से शुरू हुई यह परंपरा आज पूरे देश की पहचान है।