हेलीकाप्टर से करना चाहते हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन, तो कितनी लगेगा किराया?

Image Source: Freepik

Date-31-03-2025

कटरा से संजीछत तक हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है।

हेलीकॉप्टर सेवा 

वन-वे कटरा से संजीछत का किराया: 2,100 प्रति व्यक्ति वहीं राउंड ट्रिप: 4,200 प्रति व्यक्ति है।

हेलीकॉप्टर का किराया

कटरा से संजीछत पहुंचने में सिर्फ 5-6 मिनट का समय इस सफर में लगता हैं।

यात्रा का समय

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.maavaishnodevi.org) से करें।

ऑनलाइन बुकिंग

कटरा में हेलीकॉप्टर काउंटर से भी टिकट खरीदा जा सकता है (सीट उपलब्धता के आधार पर)।

ऑफलाइन बुकिंग

टिकट के साथ सरकारी पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) ले जाना अनिवार्य है।

जरूरी दस्तावेज

2 कंपनियां यह सेवा देती हैं: Global Vectra Helicorp Ltd., Himalayan Heli Services

हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन

एक बार में 5-6 यात्री हेलीकॉप्टर में साथ में सफर कर सकते हैं।

कितने लोगों का सफर

संजीछत से भवन की दूरी 2.5 किमी है जिसे आप पैदल, टट्टू या पालकी से तय कर सकते हैं।

संजीछत से भवन

हेलीकॉप्टर टिकट यात्रा से 60 दिन पहले बुक किए जा सकते हैं।

एडवांस बुकिंग जरूरी

खराब मौसम या तकनीकी कारणों से फ्लाइट कैंसिल होने पर पूरा रिफंड दिया जाता है।

यात्रा रद्द होने पर क्या?