बारहवीं बोर्ड एग्जाम देने के बाद स्‍टूडेंट्स फ्यूचर के हिसाब से कोर्स को चुनते है 

लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो जल्‍दी ही जॉब करना चाहते है, उनके लिए भी है कई कोर्सस के ऑप्शन 

ऐसे स्टूडेंट्स के लिए ये कुछ कोर्स ऑप्शन है, जिससे आपको फटाफट जॉब मिल सकती है 

प्रोग्रामिक, वेबसाइट, सॉफ्टवेर कोर्स 

अगर आप साइंस फील्‍ड से हैं और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप बनाने में आपको इंटरेस्ट है तो डिप्लोमा करके जल्दी जॉब पा सकते हैं। इनकम - 20k रुपए हर माह

इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स 

यदि आप क्रिएटिव हैं, और आपको डिजाइनिंग, पेंटिंग पसंद है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा ले सकते हैं यह डिप्‍लोमा शॉट टर्म कोर्स के रूप में जल्‍द ही अर्निंग के मौके देगा। इनकम - 20k / 30k रुपए हर माह

मल्‍टीमीडिया कोर्से

अगर आप क्रिएटिव वर्क में इंट्रेस्‍टेड हैं तो आप एनीमेशन और मल्‍टीमीडिया कोर्सेज कर सकते है।  ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन और किसी प्रोफेशनल इंस्‍टीट्यूट से आप डिप्‍लोमा कोर्स करोगे तो अच्छा पैकेज मिल सकता है इनकम -  30k से अधिक माह 

फिटनेस इंस्ट्रक्टर कोर्से

अगर आप फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो किसी भी बड़ी जिम में ट्रेनर से छह से आठ महीने के कोर्स कर आप जिम इंस्‍ट्रक्‍टर बन सकते हो इनकम - 15 से 20 हजार रुपए माह

योगा में बना सकते हैं करियर​

आज कल हेल्थ के महत्त्व को देख योगा भी  कॅरियर का बेहतरीन ऑप्शन बना है। लेकिन इसके लिए कोर्स के साथ प्रैक्‍टिस भी बहुत जरूरी है। इसमें कॅरियर बनाने के लिए 12वीं के बाद कोर्स किया जा सकता है। इनकम - 15 से 20 हजार हर माह

फैशन डिजाइनिंग कोर्से

कई ऐसे संस्था कॉलेज हैं, जो फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करते है। इनकम  -  25 से 35  हजार माह

होटल मैनेजमेंट करियर​

देशभर में कई इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट के कोर्सेज हैं। ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद जल्द कमाई करना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। इनकम - 30k / 40k