अगर मिलने लगे ये संकेत तो समझ लें रिश्ते में आ गई दूरियां!
पति-पत्नी के रिश्ते में यदि बहुत ज्यादा मनमुटाव या झगड़े होने लगे तो रिश्ता टूटने की कगार पर भी पहुंच सकता है।
Photo: Social Media
आपको अपने पार्टनर की कुछ बातें या कुछ आदतें नापसंद हो सकती हैं, लेकिन हर छोटी बात पर नापसंदगी जताना और जल्दी इरिटेट हो जाना आपके रिश्ते में आई दूरियों की ओर संकेत कर सकता है।
Photo: Social Media
अगर आपका पार्टनर अपने एक्स की तुलना आपसे करने लगे और आपके मुंह पर उसकी तारीफ करने लगे तो यह दर्शाता है कि आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।
Photo: Social Media
जब आपसी रिश्ते में कोई व्यक्ति अपनी महत्वपूर्ण बातें अपने जीवनसाथी को बताने में असहज महसूस करने लगे, तो समझ जाना चाहिए कि रिश्ते का बुरा समय शुरू हो गया है।
Photo: Social Media
जिनसे हम प्यार करते हैं, अक्सर अपना सारा समय उन्हीं के साथ बिताना पसंद करते हैं, लेकिन अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने से बचना रिश्ते में दूरियों की शुरुआत कर सकता है।
Photo: Social Media
रिश्ते में हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ना यह भी दर्शाता है कि इसमें कई चीजें बिगड़ रही हैं।
Photo: Social Media
अगर आपका पार्टनर या आप जानबूझकर एक-दूसरे की बातों को इग्नोर करने की कोशिश कर रहे हैं तो यह रिश्ते में अच्छा संकेत नहीं है।
Photo: Social Media
मोबाइल पासवर्ड, सोशल मीडिया पासवर्ड छिपाना आपसी विश्वास की कमी को दर्शाता है।
Photo: Social Media
एक-दूसरे पर विश्वास की कमी भी आपके रिश्ते को टूटने की कगार पर पहुंचा सकती है।
Photo: Social Media
किसी भी समस्या को बैठकर सुलझाने की बजाय उसे बढ़ाना रिश्ते में बढ़ती दूरियों को भी दर्शाता है।