By - Simran Singh

Image Source: Freepik

घर में खुद उगाए बरगद के पेड़, तो क्या है खास मतलब?

Date-18-02-2025

हिंदू धर्म में बरगद का पेड़ बहुत शुभ होता है, लेकिन घर में इसका होना अशुभ माना जाता है।

बरगद का पेड़

घर में खुद उगने वाला बरगद का पेड़ कुछ खास संकेत देता है। जिसे जानना जरूरी है।

घर में बरगद का पेड़

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के अंदर बरगद के पेड़ का खुद उगना अशुभ माना जाता है, अगर घर में अचानक बरगद का पेड़ उग जाए तो इसे घर में दरार आने के बराबर देखा जाता है।

घर में दरार

घर में खुद उगने वाला बरगद का पेड़ परिवार के सदस्यों के बीच कलह बढ़ाता है, ऐसे में यह परेशानी और तनाव का संकेत देता है।

क्या होता है?

घर में खुद उगने वाला बरगद का पेड़ खुशियों को खत्म कर सकता है और नुकसान भी पहुंचा सकता है।

अशुभ संकेत

अगर घर में बरगद का पेड़ उग जाए तो पारिवारिक जीवन में दुख आने के संकेत मिलते हैं और उस स्थान पर देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता।

समस्या

अगर घर में बरगद का पेड़ उग जाए तो उसे जड़ समेत उखाड़कर किसी सुनसान जगह पर रख देना चाहिए और वापस आते समय उस बरगद के पेड़ की तरफ दोबारा मुड़कर नहीं देखना चाहिए।

अगर घर में बरगद का पेड़ उग जाए तो क्या करें

बासी मुंह ये 5 पत्ते चबाने से मिलते हैं कई फायदे