बरसाती कीड़े-मकौड़ों से हैं परेशान, तो आजमाएं ये टिप्स

बारिश के मौसम में घर में घुस आने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने का सबसे आसान घरेलू उपाय है कपूर का इस्तेमाल।

Photo: Social Media

कपूर के इस्तेमाल से छोटे से लेकर बड़े कीड़े-मकोड़े कुछ ही मिनटों में घर से भाग जाते हैं।

Photo: Social Media

कपूर की गंध से कीड़े-मकोड़े दूर भागते हैं और घर भी सुगंधित रहता है। कपूर की मदद से आप कॉकरोचों को भी दूर भगा सकते हैं।

Photo: Social Media

बरसात के दिनों में नीम के तेल इस्तेमाल करके कीड़े-मकोड़ों को घर में घुसने से रोका जा सकता है।

Photo: Social Media

कीड़े वाली जगह पर नीम के तेल का छिड़काव करें। ऐसा करने से कीड़े वहां से भाग जायेंगे।

Photo: Social Media

एक कप लेमन ग्रास को एक चम्मच सिरके के साथ मिक्सर में मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को घर के हर कोने में रख दें। इसकी तेज खुशबू से कीड़े-मकोड़े कभी भी घर में प्रवेश नहीं करेंगे।

Photo: Social Media

रात के समय कीड़ों मकोड़े के प्रवेश को रोकने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर काली स्किन लगाने से घर की रोशनी बाहर से दिखाई नहीं देती और कीड़े अंदर आने की कोशिश नहीं करते।

Photo: Social Media

काली मिर्च को कूटकर पानी में मिला लें। फिर इसे एक बोतल में भर लें और कीड़ों के छिपने वाले स्थानों पर छिड़क दें। कुछ ही सेकेंड में वो कीड़े भागते नजर आएंगे।

Photo: Social Media

कीड़े-मकोड़े को भागने के लिए किसी तेल या फिर किसी कीमती लिक्विड की जरूरत नहीं है। आप तुलसी के पत्ते से तैयार रस की मदद से कुछ ही मिनटों में आसानी से कीड़े को हमेशा के लिए दूर भगा सकती हैं।

Photo: Social Media

नींबू और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर एक बोतल में भर लें। फिर उस घोल को घर के पौधों और कोनों पर स्प्रे करें। इससे जल्द ही कीड़ों से छुटकारा मिल जाएगा।

Photo: Social Media