अगर दुनिया घूमने का शौक हो तो इन क्षेत्रों में बनाएं करियर

क्या होगा अगर दुनिया भर में घूमने से आपको इतनी आय हो जाए कि आपको कुछ और करने की जरूरत न पड़े? यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि बदले हुए समय की बदली हुई हकीकत है।

Photo: Social Media

अगर आपको भी दुनिया घूमना पसंद है तो आप ऐसे करियर विकल्प चुन सकते हैं, जिससे न सिर्फ आपकी कमाई की टेंशन दूर हो जाएगी, बल्कि आपको पूरी दुनिया घूमने का मौका भी मिलेगा।

Photo: Social Media

आप फ्लाइट अटेंडेंट से लेकर पायलट और को-पायलट तक के विकल्प आजमा सकते हैं। इस करियर में आपको दुनिया घूमने के साथ मोटी सैलरी भी मिलेगी।

Photo: Social Media

आप ट्रैवल ब्लॉगर बनकर भी अपना यह शौक पूरा कर सकते हैं।

Photo: Social Media

आप ब्लॉग के जरिए अपनी यात्रा के अनुभवों को दुनिया के साथ साझा करके भी मोटी कमाई कर सकते हैं।

Photo: Social Media

एक बार जब क्रूज जहाज यात्रा पर निकलते हैं तो वे महीनों तक अलग-अलग देशों की यात्रा करते हैं। क्रूज जहाज के क्रू मेंबर्स को भी उन सभी देशों में जाने का मौका मिलता है। यहां डांसर और सिंगर से लेकर शेफ, फिटनेस इंस्ट्रक्टर और वेटर तक की नौकरियां हैं।

Photo: Social Media

घूमने का लुत्फ उठाने के लिए आप टूरिस्ट गाइड के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं। इसमें आप पर्यटकों को सहायता और जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इस काम में रोमांच और रोजगार का भी अनुभव कर सकते हैं।

Photo: Social Media

आप ट्रैवल प्लानर के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में यात्रा प्लानर ग्राहकों के लिए संपूर्ण पर्यटन की योजना बनाते हैं।

Photo: Social Media

अगर आपकी खेलों में रुचि है और इस क्षेत्र की अच्छी जानकारी है तो आप एथलेटिक रिक्रूटर के तौर पर काम कर सकते हैं। वे नई प्रतिभा की तलाश में देश और दुनिया भर में यात्रा करते हैं।

Photo: Social Media

विदेश सेवा अधिकारी या विशेषज्ञ (Foreign Service Officer or specialist) बनकर दुनिया भर के देशों की यात्रा करने की इच्छा भी पूरी की जा सकती है।

Photo: Social Media

SCUBA ड्राइवरों को दुनिया के उन हिस्सों का पता लगाने का मौका मिलता है जो अक्सर छिपे रहते हैं। इसी तरह अगर आपको खेल और घूमने का शौक है तो आप स्की इंस्ट्रक्टर भी बन सकते हैं।

Photo: Social Media