गौ पालन के शौकीन हैं तो घर ले आएं ये गाय, एक बार देती है 10 से 15 लीटर दूध!

अगर आप भी गौ पालन में रुचि रखते हैं, तो आपको एक ऐसी गाय के बारे में बताते हैं जो कम लागत में बड़ा मुनाफा दे सकती है।

Photo: Social Media

देसी नस्ल की गाय पालने के लिए ज्यादातर किसान साहीवाल, गिर, और थारपार पर ही जोर देते हैं।

Photo: Social Media

लेकिन हमारे देश में कई ऐसी गायों की नस्लें हैं, जिनमें प्रतिकूल परिस्थितियों में दूध देने की क्षमता अधिक होती है।

Photo: Social Media

ऐसी ही हैं गंगातीरी और हरियाणा नस्ल की गाय। इन गायों के कम खान-पान पर भी दूध देने की क्षमता घटती नहीं है।

Photo: Social Media

गंगातीरी गाय एक तरह से देसी नस्ल की गाय है, जिसका पालन ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों के किसान करते है। इस नस्ल की गाय की दूध क्षमता काफी अच्छी होती है।

Photo: Social Media

वहीं गंगातीरी नस्ल के नर पशु सबसे अच्छे भार वाहक होते हैं, इसलिए इनके बैलों का प्रयोग खेती के काम में किया जाता है।

Photo: Social Media

गंगातीरी गाय का रंग भूरा या सफेद या फिर काला-सफेद चितकबरा होता है।

Photo: Social Media

इसके अलावा, इन गायों के सिंघ छोटे व नुकीले होते हैं, जो दोनों तरफ से फैले होते हैं।

Photo: Social Media

इस गाय के दूध में फैट लगभग 4.9 प्रतिशत होता है, साथ ही इसका दूध साधारण गायों की तुलना में ज्यादा कीमतों पर बिकता है।

Photo: Social Media

यह गंगातीरी गाय प्रतिदिन में 10 से 16 लीटर तक दूध देती है। साथ ही इसके पालन में भी आपको अधिक खर्च नहीं करना पड़ता है।

Photo: Social Media