अगर आपके घर में है चींटियां तो 30 सेकेंड में हो जाएंगी खत्म, करें ये उपाय
Source - Social Media
घर में कभी-कभार चींटियों का होना शुभ माना जाता है। लेकिन अगर घर में लाल चींटियां आने लगें तो कई बार ये घर में बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काट लेती हैं।
Source - Social Media
अगर आप लाल चींटियों से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय हैं। इस उपाय को करने से घर में चींटियां हमेशा के लिए भाग जाएंगी।
Source - Social Media
नींबू को निचोड़ लें या नींबू का छिलका निकालकर रख लें। आप फर्श पर पोछा लगाते समय पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं जिससे फर्श पर नींबू की महक चींटियों को भगा देगी।
Source - Social Media
चींटियों से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी भी एक कारगर उपाय है। इसके लिए दालचीनी और लौंग को मिलाकर उस जगह पर रखना चाहिए जहां से चीटियां आती हैं।
Source - Social Media
घर में जहां चींटियां हों वहां दालचीनी का पाउडर और लौंग रखें। इसके लिए आप दालचीनी और लौंग के एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source - Social Media
घर के कोनों पर नमक छिड़कने से भी फायदा हो सकता है। साधारण घरेलू नमक आप केवल चींटियों की पसंदीदा जगहों पर ही छिड़क सकते हैं।
Source - Social Media
इसके अलावा नमक को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर रख सकते हैं। इस खारे पानी के घोल को चींटी पर छिड़कने से प्रभावी परिणाम मिलेंगे।
Source - Social Media
चींटियों को भगाने के लिए आप लाल चॉक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों को आपके घर से दूर रखने में मदद करता है।
Source - Social Media
लाल मिर्च में कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। आप इसे लाल चींटियों के रास्ते में धीरे-धीरे छिड़कें। आपके घर में चींटियां आना बंद हो जाएंगी।