बारिश के मौसम में धुले कपड़ों से आए बदबू , तो अपनाएं ये टिप्स
नींबू की खूशबू ताज़गी का एहसास दिलाती है। आप कपड़े धोने के लिए जिस बाल्टी में इन्हें भिगो रहे हैं उसमें नींबू का रस डाल दें इससे आपके कपड़ों से भिनी से खुशबू आने लगेगी।
Photo: Freepik
नींबू की खुशबू से बारिश की वजह से अलमारी में सीलन की बदबू का असर भी कपड़ों पर नहीं पड़ेगा।
Photo: Freepik
बरसात के मौसम में जब भी कपड़े धोएं तो डिटर्जेंट पाउडर के साथ सिरके का इस्तेमाल करें, इससे कपड़ों में बदबू नहीं आएगी।
Photo: Freepik
मानसून के मौसम में कपड़ों को बाहर हवा में सुखाने से बचें, आप कपड़ों को कमरे में क्लॉथ स्टैंड पर सूखने के लिए रखें और पंखा चला दें।
Photo: Freepik
पंखे की हवा में कपड़े 100 प्रतिशत सूख जाएंगे और मानसून की नमी को भी नहीं पकड़ेंगे, जिससे कपड़े में बदबू नहीं आएगी।
Photo: Freepik
कपड़े को धोकर जब अलमारी में रखें तो कपड़ों के बीच में कपूर डाल दें।
Photo: Freepik
कपड़े धोते समय अगर आप उसमें थोड़ा सा सिरका या बेकिंग सोडा डाल देंगे तो आपके कपड़ों में डिटर्जेंट की गंध, जो मानसून में दुर्गंध में बदल जाती है, पहले जैसी गंध आने लगेगी।