By - Shiwani Mishra
Image Source: Instagram
गरमी आते ही लोग आम का बेसब्री से इंतज़ार करते है, भारत के लोग आम को काफी पसंद करते है
यह सवाल सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर फलों की रानी कौन है
मैंगोस्टीन को फलों की रानी कहते हैं इसे देवताओं का खाना भी कहा जाता है
इस फल का टेस्ट खट्टा-मीठा है और लोग इसे खूब पसंद करते है
यह फल सबसे ज्यादा साउथ ईस्ट एशिया में मिलता है
यह थाइलैंड का राष्ट्रीय फल है
थाइलैंड के अलावा यह सबसे ज्यादा मलेशियाऔर सिंगापुर में पाया जाता है