टोमैटिनो फेस्टिवल का मजा भारत में लेना चाहते हैं तो पहुंच जाएं हैदराबाद

10th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

टोमैटिना फेस्टिवल के बारे में कई लोगों ने सुना होगा और इसे फिल्मों में भी कई बार दिखाया गया है।

टोमैटिना फेस्टिवल

Image Source: Freepik

जिंदगी न मिलेगी दोबारा में भी टमाटर का फेस्टिवल ला टोमाटीना खेला गया था जिसमें टमाटरों से होली खेली जाती है।

टमाटरों से होली

Image Source: Freepik

ये स्पेन का बहुत ही फेमस फेस्टिवल है जहां पर लोग टमाटरों के साथ होली खेलते हैं।

प्रसिद्ध फेस्टिवल

Image Source: Freepik

इस फेस्टिवल का आयोजन भारत में भी होने जा रहा है। बता दें कि यह हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है।

भारत में होगा आयोजन

Image Source: Freepik

11 मई को हैदराबाद के एक्सपेरियन इको पार्क में टोमैटो फेस्टिवल का आयोजन पहली बार किया जाएगा।

हैदराबाद

Image Source: Freepik

इस फेस्टिवल में टमाटरों की लड़ाई देखने को मिलेगी। साथ ही पहले से ही हजारों टमाटरों का इंतजाम किया गया है।

मौज मस्ती

Image Source: Freepik

इस दौरान लोग एक दूसरे पर टमाटरों को फेकेंगे। इस दौरान म्यूजिक और मौज मस्ती भरपूर होगी।

टमाटरों की लड़ाई

Image Source: Freepik

टोमा टेरा फेस्टिवल में लाइव डीजे, मजेदार फन जोन, पिस्सू बाजार और स्वादिष्ट खाने की दुकानों का आनंद ले सकेंगे।

उठाएं लुत्फ

Image Source: Freepik