By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
दुनियाभर में पति पत्नी के बीच तलाक को लेकर कानून और परंपराएं हैं।
शादी के बाद अगर एक साथ रहने में मुश्किल हो रही है तो लोग तलाक लेकर नई शुरुआत करते हैं।
तलाक को लेकर लगभग हर देश में कानून बनाया गया है। लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर इसका प्रावधान नहीं है।
दुनिया का इकलौता देश जहां पर पति पत्नी एक दूसरे से तलाक नहीं ले सकते हैं।
इस देश का नाम फिलीपींस हैं जहां पर तलाक की व्यवस्था नहीं है।
फिलीपींस एक कैथोलिक देशों का समूह जहां पर चर्च के प्रभाव की वजह से तलाक का कानून नहीं है।
फिलीपींस में तलाकशुदा कैथोलिक होने एक अपमानजनक बात मानी जाती है।
फिलीपींस में चार सदी से स्पेन का शासन रहा जिसकी वजह से यहां की जनता ने ईसाई धर्म अपना लिया। जहां रूढिवादी नियमों ने जड़ बना ली।