पोलैंड में मिले बिना खोपड़ी के सैकड़ों कंकाल, खुल गए कई राज

मिले कंकालों में किसी की खोपड़ी गायब है, तो कुछ की खोपड़ी पावों के बीच पड़ी पाई गई।

Caption: Social Media

इन खोपड़ी में सिक्के भी मिले हैं, जो अजीबो-गरीब मुद्राओं में हैं।

Caption: Social Media

इन कंकालों के पास कुछ ऐसी चीजें भी मिली हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां भूत-पिशाच भगाने वाला अनुष्ठान किया गया होगा।

Caption: Social Media

इन कंकालों के बारे में दावा किया जा रहा है कि इन्हें पहले खोदा गया और फिर रेंडम तरीके से गाड़ दिया गया।

Caption: Social Media

एक सनसनीखेज दावा यह भी है कि एक अंधविश्वास के तहत इन लाशों को बाहर निकाला गया और उनके सिर काट दिए गए ताकि वे पिशाचों के श्राप से मुक्त हो जाएं।

Caption: Social Media

इन कंकालों और इनके पास पड़ी चीजों के मिलने से पोलैंड की 200 साल पुरानी मान्यताओं की झलक मिलती है।

Caption: Social Media