By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

दुनिया की इन जगहों पर नहीं है इंसानों को जाने की परमिशन

अक्सर हम ऑफिस और कॉलेज से छुट्टी लेकर किसी अच्छी जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। कुछ लोगों को हिडन प्लेसेस पर घूमना अच्छा लगता है।

घूमने का प्लान

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी है जहां पर इंसानों को जाने की अनुमति या परमिशन नहीं है।

इंसानों को नहीं है परमिशन

यह बंगाल की खाड़ी में मौजूद अंडमान द्वीप समूह का एक द्वीप है। जहां पर लोगों को जाने की इजाजत नहीं है।

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड

इस द्वीप पर रहने वाले आदिवासी लोगों की वजह से अन्य लोगों का आना जाना प्रतिबंधित है।

नहीं है जाने की परमिशन

कनाडा के नुनावत में स्थित यह जगह पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यहां का तापमान और पर्यावरण जीवन के लिए असंभव है।

डेवोन आइलैंड

पापुआ न्यू गिनी में मौजूद ये स्टार माउंटेन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है लेकिन यह उतना ही खतरनाक भी है।

स्टार माउंटेन

इस जगह को दूसरी दुनिया का रास्ता भी कहा जाता है। यहां पर लोगों का जाना संभव नहीं है।

जाना है असंभव

भूटान में तिब्बत के बॉर्डर पर स्थित गंगखर पुनसुम आम लोगों के लिए नहीं है। कहते हैं कि यहां के निवासी कुछ खास पूजा करते हैं जो किसी को नहीं पता।

गंगखर पुनसुम

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास