Vitamin E में कई तरह के फायदे होते है।

25nd April 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

Vitamin E capsule को मॉइस्चराइज़र के साथ मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बनती है।

त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए

Image Source: Freepik

इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम करते हैं।

एंटी-एजिंग में मददगार

Image Source: Freepik

नियमित रूप से लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं।

डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन

Image Source: Freepik

Vitamin E को तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से बालों की ग्रोथ में सुधार होता है।

बालों की ग्रोथ बढ़ाता है

Image Source: Freepik

यह हेयर स्ट्रैंड्स को अंदर से पोषण देकर उन्हें शाइनी और हेल्दी बनाता है।

ड्राय और डैमेज हेयर

Image Source: Freepik

Vitamin E capsule को लिप बाम या नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से होंठ सॉफ्ट और पिंक बनते हैं।

लिप्स के लिए नेचुरल बाम

Image Source: Freepik

इसे नाखूनों और क्यूटिकल्स पर लगाने से नाखून मजबूत और चमकदार बनते हैं।

नाखूनों को मजबूत बनाता है

Image Source: Freepik

स्किन पर होने वाले सनबर्न और रेडनेस को शांत करने में मदद करता है।

सनबर्न और स्किन इरिटेशन

Image Source: Freepik

सोने से पहले हल्के हाथों से Vitamin E capsule लगाएं, डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

आंखों के नीचे की डार्क सर्कल्स

Image Source: Freepik

यदि डॉक्टर की सलाह से लिया जाए, तो Vitamin E शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बनाता है।

इम्यून सिस्टम

Image Source: Freepik