By - Preeti Sharma Image Source: Instagram
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है।
बता दें कि टीम ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। आरसीबी अब तक एक भी बार जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
ऐसे में रजत पाटीदार के लिए आईपीएल 2025 का मुकाबला चुनौतियों से भरा होने वाला है।
रजत मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं। कप्तान के तौर पर उनके आंकड़े अच्छे रहे हैं।
कप्तान के तौर पर रजत ने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 मुकाबले खेले थे जिसमें 3 बार टीम को जीत मिली तो वहीं 2 मैच हारे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम फाइनल तक पहुंची थी। जिसमें 10 में से 8 मुकाबले टीम ने जीते थे।
आईपीएल में रजत ने कुल 27 मुकाबले खेले हैं जिसमें 24 पारियों में उनकी औसत 34.73 है।
आईपीएल 2024 में रजत ने 15 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 395 रन बनाए थे।