By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
पीरियड्स के दौरान वेकेशन के लिए सबसे जरूरी होता डेली यूज का सामान होता है।
All Source: Freepik
ऐसे में आप पैड या पीरियड पैंटी के साथ जिपलॉक डिस्पोजल बैग साथ रखें।
अगर आप ट्रैवल कर रही हैं तो पानी की जगह वेट वाइप्स, टिशू, पेपर और हैंड सैनिटाइजर रखें।
वेकेशन पर दवाओं की जगह चाय या गर्म पानी का सेवन करें।
अपने साथ आप हीटिंग पैड ले जा सकती हैं जो काफी मदद करेगा।
अपने साथ बस या ट्रेन की यात्रा में एक छोटा टॉवल जरूर रखें।
पीरियड्स के दौरान हल्के और ढीले कपड़ों को अपने साथ रखें।
इस तरह पीरियड्स में भी आप एक कंफर्टेबल और मजेदार ट्रिप प्लान कर सकती हैं।