गर्मी में लू से बचने के लिए कैसे रखें ख्याल

25th April 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 इस मौसम में अक्सर 'लू' का खतरा बढ़ जाता है, इससे तेज बुखार, सिरदर्द की शिकायत होती है।

गर्मी का मौसम

Image Source: freepik

गर्मी के मौसम में लू से बचाव करने के लिए आप कुछ सावधानी और खानपान में बदलाव कर सकते है।

लू से बचाव

Image Source:Freepik

लू से बचने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि दोपहर के समय घर से बाहर निकलने की कोशिश न करें।

दोपहर के समय

Image Source: Freepik

लू से बचाव में दिन में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं.। पानी को ठंडा रखने के लिए मटके का इस्तेमाल करें।

भरपूर पानी

Image Source: Instagram

 गर्मी में सूती कपड़ें पहनें औऱ टोपी, छाता या स्कार्फ का इस्तेमाल करके अपना सिर और चेहरा धूप से बचाएं।

सूती कपड़े

Image Source: Freepik

गर्मी में खीरा, टमाटर के अलावा तरबूज, खरबूजा, संतरा, अनानास का सेवन करें। यह शरीर को हाइड्रेट रखता है।

गर्मी के फल

Image Source: Instagram

दही, लस्सी और छाछ पेट को ठंडा रखने और पाचन को बेहतर बनाने का काम करता है।

पेय 

Image Source: Instagram

 जंक फूड और ज्यादा नमक वाले स्नैक्स न खाएं, क्योंकि ये डिहाइड्रेशन का कारण बन सकते हैं। 

जंक फूड

Image Source: Instagram

सत्तू का शरबत न केवल ठंडक देता है, बल्कि शरीर को तुरंत ऊर्जा भी प्रदान करता है।

सत्तू का शरबत

Image Source: Instagram