मई-जून में इस तरह रखें स्किन का ध्यान, चेहरे रहेगा खिला-खिला

25th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

तेज धूप का प्रभाव सीधा हमारी स्किन पर पड़ता है जिसकी वजह से त्वचा डल और अजीब सी होने लगती है।

मई जून की गर्मी

Image Source:Freepik

मई जून के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है और उस समय स्किन का ध्यान नहीं रखने पर परेशानी हो सकती है।

स्किन केयर की जरूरत

Image Source: :Freepik

धूप से चेहरे को बचाना चाहते हैं तो हर दो से तीन घंटे में सनस्क्रीन लगाकर देखें। इससे स्किन डल नहीं होगी।

धूप से बचाएं स्किन

Image Source: :Freepik

सनस्क्रीन लगाने के बाद अपने चेहरे को कॉटन के स्टॉल से अच्छे से कवर कर लें। इसके अलावा छतरी या हैट भी ले सकते हैं।

चेहरे को करें कवर

Image Source: :Freepik

गर्मी में ज्यादा हैवी स्किन केयर की आवश्यकता नहीं है इसलिए घरेलू नुस्खों को अपनाया जा सकता है।

घरेलू नुस्खे

Image Source: :Freepik

गर्मी में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन खिली खिली रहेगी।

खिली खिली स्किन

Image Source: :Freepik

त्वचा की डलनेस को दूर करने के लिए फेस पैक ट्राई किया जा सकता है। इससे स्किन का ग्लो बना रहता है।

डलनेस दूर करें

Image Source: :Freepik

बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को धोने के लिए अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें जिससे स्किन को परेशानी न हो।

फेसवॉश

Image Source: :Freepik