By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
तेज धूप का प्रभाव सीधा हमारी स्किन पर पड़ता है जिसकी वजह से त्वचा डल और अजीब सी होने लगती है।
Image Source:Freepik
मई जून के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है और उस समय स्किन का ध्यान नहीं रखने पर परेशानी हो सकती है।
Image Source: :Freepik
धूप से चेहरे को बचाना चाहते हैं तो हर दो से तीन घंटे में सनस्क्रीन लगाकर देखें। इससे स्किन डल नहीं होगी।
Image Source: :Freepik
सनस्क्रीन लगाने के बाद अपने चेहरे को कॉटन के स्टॉल से अच्छे से कवर कर लें। इसके अलावा छतरी या हैट भी ले सकते हैं।
Image Source: :Freepik
गर्मी में ज्यादा हैवी स्किन केयर की आवश्यकता नहीं है इसलिए घरेलू नुस्खों को अपनाया जा सकता है।
Image Source: :Freepik
गर्मी में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन खिली खिली रहेगी।
Image Source: :Freepik
त्वचा की डलनेस को दूर करने के लिए फेस पैक ट्राई किया जा सकता है। इससे स्किन का ग्लो बना रहता है।
Image Source: :Freepik
बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को धोने के लिए अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें जिससे स्किन को परेशानी न हो।
Image Source: :Freepik