चुटकियों में निकल जाएंगे तरबूज के बीज, जानें हैक्स

3rd May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गर्मियों में तरबूज खाना हर किसी को पसंद है। स्वाद और सेहत का ध्यान रखने का यह फल खूब मजे से खाया जाता है।

आम का सीजन

Image Source:Freepik

तरबूज गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करता है। जिसकी वजह से इसे खाया जाता है।

आम पन्ना का स्वाद

Image Source:Freepik

लेकिन कुछ लोग तरबूज इसलिए नहीं खाते हैं क्योंकि उसमें बहुत सारे बीज होते हैं उन्हें निकालने में परेशानी होती है।

लू से बचाए

Image Source:Freepik

ऐसे में तरबूज से बीज निकालकर उसे खाया जा सकता है। इसके लिए कुछ आसान ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्यूनिटी मजबूत करे

Image Source:Freepik

सबसे पहले तरबूज का बीच में से काट लें। इसके बाद इसे पतले गोल स्लाइस में काट लें। इससे बीज सीधी लाइन में दिखने लगेंगे।

आंखों के लिए फायदेमंद

Image Source:Freepik

तरबूज में बीज आमतौर पर सीधी पट्टी में पाए जाते हैं। खासकर जब इसे गोल काटा गया हो।

पाचन समस्या

Image Source:Freepik

अब तरबूज के बीजों को छोटी चम्मच या नुकीली चीज से धीरे-धीरे निकाल सकते हैं।

पेट की गर्मी दूर करे

Image Source:Freepik

तरबूज की गोल गोल स्लाइस काटने से बीज आसानी से निकल सकते हैं। इससे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

कैसे बनाएं

Image Source:Freepik