By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
गर्मियों में अक्सर घर से बाहर निकलने पर स्किन पर टैनिंग हो जाती है। जिससे त्वचा की चमक गायब हो जाती है।
Image Source:Freepik
खासकर धूप की वजह से हाथ, पैर, चेहरा काला दिखने लगता है। इसके लिए घरेलू तरीके अपनाए जा सकते हैं।
Image Source: :Freepik
हाथ पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए आपको घर पर रखी हुई कुछ चीजों का इस्तेमाल करना है।
Image Source: :Freepik
पपीते में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं जो डेड स्किन को दूर करने में मदद करता है। इसका पेस्ट बनाकर हाथ पैरों में लगाएं।
Image Source: :Freepik
आलू के रस में ब्लीचिंग गुण होता है जो टैनिंग को हल्का कर सकता है। इसमें नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं।
Image Source: :Freepik
बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करती है और दही में लैक्टिक एसिड होता है। दोनों का पेस्ट लगाने से टैनिंग कम हो सकती है।
Image Source: :Freepik
एलोवेरा जेल में टैनिंग को कम करने के गुण पाए जाते हैं। इसे आप हाथ पैर में लगा सकते हैं।
Image Source: :Freepik
एक चम्मच हल्दी में 4 चम्मच दूध डालें और इसका पेस्ट टैनिंग वाली स्किन पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे धो लें।
Image Source: :Freepik