घर पर पुदीना लगाना है आसान, जानें steps

Image Source: Freepik

Date-29-03-2025

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में घर पर कुछ पौधों का होना जरूरी होता है।

गर्मी का मौसम

पुदीने का पौधा भी इन्हीं में से एक है जिसको गर्मियों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और यह बहुत ही फायदेमंद होता है।

पुदीने की पौधा

इसे लगाने के लिए फरवरी से अप्रैल का महीना बेस्ट माना जाता है। इसे आप घर पर आसानी से लगा सकते हैं।

कब लगाएं

सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को निकालकर डंठल को एकत्रित कर लें।

कैसे लगाएं

अब पुदीने की डंठल को गमले की नरम मिट्टी में दो से डेढ़ इंच नीचे तक गाड़ दें।

लगाने का तरीका

इसे लगाने के बाद गमले में ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ध्यान रहे कि डंठल मोटा और गहरे रंग का हो।

पानी का इस्तेमाल

अगर डंठल में दो तीन पुदीने की पत्तियों होती है तो पौधे में जड़ जल्दी आने लगती है।

रखें ध्यान

पौधा लगाने के बाद गमले को रोजाना धूप में रखें और इसमें धीरे-धीरे पानी दें।

धूप लगाएं

Jasmin Bhasin का डिस्को रेडी लुक,  यहां देखें स्टाइलिश Photos