गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में घर पर कुछ पौधों का होना जरूरी होता है।
पुदीने का पौधा भी इन्हीं में से एक है जिसको गर्मियों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और यह बहुत ही फायदेमंद होता है।
इसे लगाने के लिए फरवरी से अप्रैल का महीना बेस्ट माना जाता है। इसे आप घर पर आसानी से लगा सकते हैं।
सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को निकालकर डंठल को एकत्रित कर लें।
अब पुदीने की डंठल को गमले की नरम मिट्टी में दो से डेढ़ इंच नीचे तक गाड़ दें।
इसे लगाने के बाद गमले में ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ध्यान रहे कि डंठल मोटा और गहरे रंग का हो।
अगर डंठल में दो तीन पुदीने की पत्तियों होती है तो पौधे में जड़ जल्दी आने लगती है।
पौधा लगाने के बाद गमले को रोजाना धूप में रखें और इसमें धीरे-धीरे पानी दें।