घर पर बाजार जैसा परफेक्ट पिज़्ज़ा कैसे बनाएं

Image Source: Freepik

Date-22-03-2025

बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को पिज्जा पसंद होता है।

पिज्जा

बाजार में पिज्जा काफी महंगा मिलता है, ऐसे में आप घर पर भी पिज्जा बना सकते हैं।

घर पर बनाए

ऐसे में आप आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए घर पर ही पूरे परिवार के लिए पिज्जा बना सकते हैं।

आसान तरीका

मैदा, यीस्ट, चीनी, नमक और जैतून का तेल मिलाकर आटा गूंधें, 2 घंटे तक फूलने दें, फिर बेलें।

पिज़्ज़ा बेस

उबले टमाटर, लहसुन, प्याज, नमक, काली मिर्च, और ऑरिगेनो मिलाकर पकाएं।

सॉस

मोज़रेला चीज़, शिमला मिर्च, प्याज, जैतून, स्वीट कॉर्न, और पनीर/चिकन डालें।

टॉपिंग

ओवन में 180°C पर 10-15 मिनट या तवे पर धीमी आंच पर 15 मिनट पकाएं।

बेकिंग

ऊपर से ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालकर गर्मागर्म परोसें।

सर्विंग

गर्मियों में खाने के लिए हेल्दी और हल्के स्नैक्स