By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
हर कोई चाहता है कि उसके बाल हमेशा सिल्की और मुलायम बने रहें।
All Source: Freepik
अक्सर गलत प्रोडक्ट्स, तनाव, पोषक तत्वों की कमी बालों को खराब कर देते हैं।
बालों में फिर से जान डालने और उन्हें सिल्की बनाने के लिए घरेलू उपाय कर सकते हैं।
ड्राई और रफ बालों को सिल्की बनाने के लिए गुनगुने तेल से मसाज की जाती है।
बालों में नारियल तेल या बादाम तेल की मसाज पोषण लौटाने का काम करते हैं।
रूखे बालों को स्टीम करने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और डैंड्रफ भी नहीं होता।
बालों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा और दही से बना हेयर मास्क लगाएं।
इसके लिए एलोवेरा जेल, दही और शहर को मिक्स करके बालों में लगाएं।