By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
जब भी ज्यादा सर्दी पड़ती है तो तुलसी का पौधा सूखने लगता है।
All Source: Freepik
ठंड की वजह से पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और रोग कीट लगने का खतरा बढ़ जाता है।
ऐसे में तुलसी के पौधे की देखभाल करना जरूरी हो जाता है।
तुलसी को रोज कम से कम सुबह या दोपहर को धूप देना जरूरी है।
अगर गमले में छेद नहीं है तो उसमें पानी जमा हो जाएगा जिससे पौधा खराब हो जाता है।
सर्दियों में सिंचाई कम करें ताकि मिट्टी हवादार रहे और पौधा हरा भरा रहे।
सर्दियों से पहले पौधे में जैविक खाद डालें जिससे पौधा जल्दी बढ़ता है।
पुराने और मरते पत्तों को समय-समय पर हटाते रहें जिससे नए पत्ते जल्दी आएंगे।