घर पर मनी प्लांट को रखना चाहते हैं हरा भरा तो अपनाएं ये तरीके

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

घरों में मनी प्लांट लगाने का चलन कुछ सालों काफी बढ़ गया है। माना जाता है कि यह घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है।

मनी प्लांट

यह पौधा सही से नहीं बढ़ता है अगर इसकी देखभाल नहीं की जाए। इसके लिए कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं।

आसान तरीके

घर के अंदर मनी प्लांट लगा है तो इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होगी। जब मिट्टी की परत पर पानी सूख जाए तो दोबारा पानी डालें।

पानी कब दें

गर्मियों में मनी प्लांट के पौधे को हफ्ते में एक या दो बार जरूर नहलाएं। इससे पौधे में चमक आती है और नई पत्तियों को बढ़ने में मदद मिलती है।

पत्तियां रखें साफ

मनी प्लांट की 15 दिन में एक बार गुड़ाई जरूर करें। इसमें थोड़ा सा खाद डालें ताकि यह तेजी से बढ़ सके।

गुड़ाई है जरूरी

मनी प्लांट की पत्तियां अगर पीली पड़ रही हैं तो उन्हें हटा देना चाहिए। इससे पौधा पूरी तरह से खराब नहीं होता है।

खराब पत्तियां हटाएं

कांच की बोतल में अगर मनी प्लांट रखा है तो इसमें हफ्ते में 1 बार पानी जरूर डालें। पानी में जड़ ज्यादा दिख रही है तो इसे मिट्टी में लगा दें।

कांच की बोतल

इस पौधे में आप नेचुरल फर्टिलाइजर डाल सकते हैं। इसकी जड़ों में चाय की पत्ती सीमित मात्रा में डालें जिससे उसकी ग्रोथ होगी।

फर्टिलाइजर