By - Preeti Sharma

Image Source: Istagram

कांजीवरम और बनारसी साड़ी

में इस तरह पहचान सकते हैं अंतर

महिलाओं में कांजीवरम और बनारसी साड़ी को लेकर काफी क्रेज रहा है, यह हाथों से बनाई जाती हैं।

साड़ी

कांजीवरम और बनारसी साड़ी लगभग एक जैसी ही दिखती हैं उनमें अंतर करना मुश्किल होता है।

फर्क

बनारसी साड़ी में आपको ज्यादातर बेल, पत्तियां, अंबी, अमरू, दोमक जैसे पैटर्न देखने को मिलेंगे।

डिजाइन

बनारसी साड़ी में जरी वर्क ज्यादा होता है जिसकी वजह से वह भारी हो सकती है।

जरी का काम

कांजीवरम साड़ियां शहतूत के रेशम से बनाई जाती हैं जिसकी वजह से यह हल्की और मुलायम होती हैं।

हल्की साड़ी

कांजीवरम साड़ी असली रेशम के गोल्डन धोगों से बनाई जाती है जो दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती है।

गोल्डन धागे

बनारसी साड़ी की पहचान बनारस है जिसमें आपको अलग अलग पैटर्न देखने को मिलेंगे।

बनारस

बनारसी हो या कांजीवरम इस तरह से आप साड़ी की पहचान कर सकती हैं।

पहचान

अजय देवगन की वो फिल्म जिसे शाहरुख और आमिर ने कर दिया था रिजेक्ट