By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए पलकें ही नहीं बल्कि आइब्रो भी सहायता करती है।
All Source: Instagram
कुछ लोगों को शिकायत होती है कि उनकी आइब्रो कम घनी होती है।
ऐसे में कुछ नुस्खों को अपनाकर आइब्रो को मोटी और घनी किया जा सकता है।
आइब्रो को बढ़ाने के लिए रोज एलोवेरा जेल लगाएं और मालिश करें।
जैतून का तेल भी आइब्रो पर लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आईब्रो को घना बनाता है।
मेथी के दानों को भिगोकर उसका पेस्ट आइब्रो पर लगाया जा सकता है।
प्याज का रस आइब्रो पर लगाने से कुछ ही हफ्तों में कमाल देखने को मिल जाएगा।
पेट्रोलियम जेली से भी आइब्रो को मोटा और घना किया जा सकता है।