मानसून में कपड़ों की बदबू दूर करने के आसान तरीके

13 july 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

बरसात के समय मौसम बहुत सुहाना रहता है लेकिन कपड़े सुखाने मुश्लिक होता है।

बारिश का मौसम

All Source: Meta AI

कम धूप निकलने की वजह से कपड़ों में नमी रह जाती है और उनमें अजीब सी गंध आती है।

कपड़ों में नमी

कपड़ों की इस अजीब की महक को दूर करने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं।

अजीब महक

व्हाइट विनेगर बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।

व्हाइट विनेगर

बाल्टी में आधा कप विनेगर और पानी मिलाकर घोल बना लें इसमें कपड़े डालें।

उपाय

अब वॉशिंग मशीन में डाल कर कपड़ों को ड्राई कर लें इससे महक खत्म हो जाएगी।

वॉशिंग मशीन

नींबू का रस कपड़ों की बदबू को दूर करने का आसान और कारगर उपाय है।

नींबू

कपड़ों को धोते समय पानी में नींबू का रस मिला लें और उन्हें सुखा लें।

कैसे साफ करें

सावन के पहले सोमवार को भूलकर भी न करें ये गलतियां