संत प्रेमानंद महाराज से जानें गुस्से को काबू में कैसे रखें

19 August 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गुस्सा एक ऐसा भाव है जो व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगाड़ सकता है।

गुस्सा

All Source: Freepik

संत प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचनों में गुस्से को नियंत्रित करने के सरल उपाय बताए हैं।

उपाय

उनके अनुसार गुस्सा आत्मा के विकास में रुकावट बनता है।

रुकावट

प्रेमानंद महाराज के अनुसार मन में गुस्सा आए तो तुरंत राधे-राधे का स्मरण करें।

क्या करें

उन्होंने बताया कि अपने इष्टदेव का नाम लेने मन शांत हो जाता है।

मन शांत

यह साधना का सरल रूप है जो क्रोध को क्षमा में बदल सकता है।

साधना

महाराज जी के अनुसार गुस्सा आने पर कुछ समय के लिए मौन हो जाना चाहिए।

मौन रहें

हर सुबह उठकर शांत मन से 10 मिनट भगवान का ध्यान करना चाहिए।

ध्यान करें

गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र के इन प्रसिद्ध मंदिरों में करें बप्पा के दर्शन