By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
कई लोग अमरूद खरीदते समय ध्यान नहीं देते है और खराब व कच्चे अमरूद ले आते हैं।
All Source: Freepik
पका हुआ अमरूद हल्का हरा या पीला होता है। जबकि हरा हरा कच्चा होता है।
अमरूद की हल्की मीठी खुशबू उसके पकने का संकेत होती है।
अगर अमरूद को हल्के हाथों से थोड़ा दबाने पर वह उभर कर वापस आए तो सही है।
हमेशा साफ, चिकनी सतह वाले अमरूद को चुनें। चोट लगे अमरूद खराब हो सकते हैं।
गोल, समान आकार वाले अमरूद ज्यादा मीठे होते हैं।
अमरूद किसी भी समय खाने के लिए परफेक्ट फल है जो काफी फायदेमंद होता है।
मीठे और रसदार अमरूद खरीदने के लिए इन बातों को ध्यान रख सकते हैं।