PM Kisan सम्मान निधि लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, जल्द जारी होगी 16वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के तहत करोड़ों किसानों के खाते में 2 हजार रुपये आएंगे।

Photo: istock

यह जानने के लिए आपको 2024 की नई लिस्ट में अपना नाम देखना होगा।

Photo: istock

आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से पीएम किसान सम्मान निधि की नई सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Photo: istock

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2024 सूची में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।

Photo: istock

यहां अपने दाहिनी ओर फार्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।

Photo: istock

आपको एक नई विंडो खुली मिलेगी, जहां आपको आज की नवीनतम सूची मिलेगी।

Photo: istock

इसके लिए निर्धारित स्थान पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला यानी तहसील, ब्लॉक और गांव का चयन करें।

Photo: istock

इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें, यहां आपके गांव की पूरी लिस्ट आपके सामने होगी।

Photo: istock