झूठ बोलने पर मिलते हैं ये संकेत, ऐसे करें पहचान

21 May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

कई लोग झूठ बोलने में इतने माहिर होते हैं कि कोई उनका सच नहीं जान पाता।

झूठ बोलना

All Source:Freepik

लेकिन साइकोलॉजी के अनुसार उनका व्यवहार देखकर झूठ का पता लगाया जा सकता है।

साइकोलॉजी 

जब भी कोई व्यक्ति झूठ बोलता है वह नजरे इधर-उधर करके बात करता है।

नजरें झुकाना

कई लोग झूठ बोलते हैं तो उनका शरीर गवाही देने लगता है।

संकेत

झूठ बोलते समय कई लोगों की नाक गर्म हो जाती है और आंखों रंग बदल जाता है।

नाक गर्म

झूठ बोलते समय कुछ लोगों की नाक में खुजली होने लगती है।

खुलजी होना

जब झूठ सही से नहीं बोल पाते तो ऐसे लोग तेज बोलने लगते हैं।

तेज बोलना

कई बार झूठ बोलने पर इंसान के कान भी गर्म हो जाते हैं।

कान गर्म