By - Simran Singh
Image Source: Freepik
मेकअप लगाने के बाद चेहरे पर रोज़ वॉटर स्प्रे करने से मेकअप सेट होता है।
चेहरे को साफ करने के बाद ताजगी और नमी रोज़ वॉटर देता है।
रोज़ वॉटर लगाने से त्वचा की रंगत सुधारने लगती है।
गर्मी के मौसम में रोज़ वॉटर चेहरे को ठंडक देता है।
चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करने के लिए दिन में एक बार रोज़ वॉटर लगाना चाहिए।
रोज़ वॉटर आपके लिए नैचुरल टोनर का काम करता है।
चेहरे पर मास्क लगाने के बाद रोज़ वॉटर ताजगी देता है।