By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सवेरे

सुबह उठने के बाद चेहरे पर रोज़ वॉटर लगाने से ताजगी आती है।

मेकअप लगाने के बाद चेहरे पर रोज़ वॉटर स्प्रे करने से मेकअप सेट होता है।

मेकअप सेट

चेहरे को साफ करने के बाद ताजगी और नमी रोज़ वॉटर देता है।

सर्विस के लिए

रोज़ वॉटर लगाने से त्वचा की रंगत सुधारने लगती है।

स्किन टोन

गर्मी के मौसम में रोज़ वॉटर चेहरे को ठंडक देता है।

चेहरे की ठंडक

चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करने के लिए दिन में एक बार रोज़ वॉटर लगाना चाहिए।

आयल कंट्रोल

रोज़ वॉटर आपके लिए नैचुरल टोनर का काम करता है।

नैचुरल टोनर

चेहरे पर मास्क लगाने के बाद रोज़ वॉटर ताजगी देता है।

मास्क