By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत 2010 से 'अखियां तो दूर जाइए ना' से किया था जो कि पंजाबी शो था।
एक्ट्रेस को टीवी शो कबूल है से काफी सहारा गया उसके बाद उन्होंने नागिन सीरियल में भी काम किया।
सुरभि ज्योति टीवी की बेहतरीन अदाकारा हैं। हाल ही में उन्होंने सुमित सूरी के संग विवाह किया है।
दोनों ने 27 अक्टूबर को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के अहाना लग्जरी रिसॉर्ट में शादी की।
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी पहली बार एक म्यूजिक वीडियो के सेट पर मिले थे।
हांजी-द-मैरिज म्यूजिक वीडियो में दोनों को दूल्हा-दुल्हन का किरदार निभाया था।
ऑनस्क्रीन जोड़ी बनने के बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए।
एक्ट्रेस ने सुमित सूरी को काफी लंबे समय तक डेट किया और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।