सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में कैसे धोती थीं अपने बाल

Image Source: Freepik

Date-18-03-2025

नासा से 18 मार्च को फ्लोरिडा तट के पास धरती पर वापसी करने वाली सुनीता विलियम्स काफी चर्चा में हैं।

सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स स्पेस में कई दिनों से फंसी हुई थी। वह अपना अंतरिक्ष अनुभव लोगों से शेयर भी करती थीं।

अंतरिक्ष अनुभव

ऐसे में लोगों ने वीडियो में उनके बालों को हवा में उड़ते हुए पाया है। उनके बाल हवा में चारों तरफ घूम रहे थे।

हवा में उड़ते बाल

ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आता है कि आखिर अंतरिक्ष यात्री अपने बालों को कैसे धोते होंगे।

बालों की देखभाल

अंतरिक्ष में माइक्रोग्रैविटी होती है जिसकी वजह से धरती की वहां बाल नहीं झड़ते हैं।

माइक्रोग्रेविटी

धरती की ग्रेविटी की वजह से बाल नीचे की ओर खींचते हैं जिसकी वजह से उन्हें बांधने की जरूरत पड़ती है।

बालों को बांधना

अंतरिक्ष में बालों को साफ करने के लिए सुनीता नौ रिंस शैंपू का इस्तेमाल करती थी जो स्प्रे की तरह होता है।

साफ करने का तरीका

बालों को पानी के पाउच से सुनीता बाल में लगाती हैं फिर शैंपू को लगाने के बाद टॉवल से सुखा लेती हैं।

बाल धोने का तरीका

प्यार को गहरा बनाने के लिए कपल्स को करनी चाहिए ये 5 बातें