By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित सदस्य तान्या मित्तल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
All Source: Instagram
तान्या मित्तल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से ताल्लुक रखती हैं।
सोशल मीडिया के अलावा वह अपना खुद का बिजनेस भी चलाती हैं।
बिग बॉस में तान्या मित्तल अपने बॉडीगार्ड और लैविस लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
तान्या ने 20 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से तान्या ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर बिजनेस शुरू किया।
उन्होंने अपना ब्रांड हैंडमेड विद लव बाय तान्या है जो बैग, साड़ियां हैंडकफ्स बनाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तान्या मित्तल की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपए है।