By - Preeti Sharma Image Source: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत 34 साल की उम्र में भी खुद को काफी फिट और एक्टिव रखती हैं।
इसके लिए वह डाइट, जिम और योगा जैसी कई चीजों को लाइफस्टाइल में शामिल करती हैं।
कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने डाइट प्लान के बारे में बताया था।
रकुल ने बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करती हैं जिसमें वह घी मिलाती हैं।
पांच ग्राम घी और बुलेट कॉफी उनका बेस्ट प्री वर्कआउट ड्रिंक है। इसके बाद एक्ट्रेस वर्कआउट करती हैं।
वर्कआउट के बाद रकुल स्मूदी पीती हैं जिसमें प्रोटीन, आलमंड मिल्क, बनाना, फ्लैक्स सीड्स आदि मिला होता है।
लंच के दौरान एक्ट्रेस मोटे अनाज की रोटी, सब्जी और प्रोटीन के लिए दाल लेती हैं।
लंच में एक्ट्रेस हैवी मील लेती हैं। वह 1 बजे तक अपना लंज कर लेती हैं।