बिना जिम के पार्थ समथान ने कैसे घटाया वजन

22 June 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

फिट टीवी एक्टर्स में से एक पार्थ फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

पार्थ समथान

All Source:Instagram

पार्थ को एक्टिंग का बचपन से शौक था और थिएटर के लिए उन्होंने स्टडीज से ब्रेक लिया।

एक्टिंग का शौक

पार्थ को लोगों ने कई टीवी सीरियल और सीआईडी 2 में भी देखा होगा।

टीवी एक्टर

हालांकि एक समय पहले उनका वजन 110 किलो हुआ करता था।

ज्यादा वजन

पार्थ समथान ने कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपने वेट लॉस जर्नी शेयर की।

पॉडकास्ट में किया खुलासा

पार्थ ने बताया कि वेट लॉस के लिए उन्होंने जिम का सहारा नहीं लिया।

नहीं गए जिम

पार्थ ने कार्डियो, एरोबिक्स जैसे दोड़ना, जंपिंग आदि से वजन कम किया।

एक्सरसाइज

उन्होंने बताया कि एरोबिक्स से सिर्फ 4 महीने में उन्होंने 32 किलो वजन कम किया था।

32 किलो वजन कम