इस वजह से रात को अंधेरे में भी देख पाते हैं उल्लू

Image Source: IFreepik

Date-16-03-2025

उल्लू एक ऐसा जानवर है जिसे रात के वक्त दिखाई देता है। उनकी आंखों बहुत ही कमाल की होती हैं।

उल्लू

उल्लू की आंख इंसानों की आंख की तरह गोल नहीं होती है जिसकी वजह से उसे देखने के अपनी मुंडी घुमानी पड़ती है।

आंखें

उल्लू के शरीर की बनावट ऐसी होती है कि वह गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकता है।

बनावट

उल्लू को दिन के समय ज्यादा अच्छे से दिखाई नहीं देता है लेकिन रात के समय वह ठीक से देख सकता है।

नहीं दिखता

रात के समय हल्की रोशनी में भी उल्लू की आंख एकदम साफ देखने में मदद करती है।

रात में देता है दिखाई

उल्लू की आंखों में रोड्स पाई जाती हैं जिसकी वजह से वह रात को देखने की क्षमता रखते हैं।

क्या है वजह

अधिक संख्या में रॉड कोशिकाएं होने की वजह से वह कम प्रकाश को भी ग्रहण कर सकती हैं।

रॉड

उल्लू के आंखों की पुतलियां रात को बड़ी हो जाती हैं जिससे अधिक प्रकाश अंदर प्रवेश कर सकता है।

आकार

इन 5 घरेलू उपायों से उतारा जा सकता है शराब का नशा