उल्लू एक ऐसा जानवर है जिसे रात के वक्त दिखाई देता है। उनकी आंखों बहुत ही कमाल की होती हैं।
उल्लू की आंख इंसानों की आंख की तरह गोल नहीं होती है जिसकी वजह से उसे देखने के अपनी मुंडी घुमानी पड़ती है।
उल्लू के शरीर की बनावट ऐसी होती है कि वह गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकता है।
उल्लू को दिन के समय ज्यादा अच्छे से दिखाई नहीं देता है लेकिन रात के समय वह ठीक से देख सकता है।
रात के समय हल्की रोशनी में भी उल्लू की आंख एकदम साफ देखने में मदद करती है।
उल्लू की आंखों में रोड्स पाई जाती हैं जिसकी वजह से वह रात को देखने की क्षमता रखते हैं।
अधिक संख्या में रॉड कोशिकाएं होने की वजह से वह कम प्रकाश को भी ग्रहण कर सकती हैं।
उल्लू के आंखों की पुतलियां रात को बड़ी हो जाती हैं जिससे अधिक प्रकाश अंदर प्रवेश कर सकता है।